T20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन दिखाया। साथ ही रोहित शर्मा भी शानदार कप्तानी का परिचय दे रहे हैं। इनके कप्तानी के बदौलत टीम इंडिया टॉप 1 पर मौजूद है। लेकिन टीम इंडिया में हिटमैन की कप्तानी के साथ-साथ एक और रोल भी है। जो बल्लेबाजी का, इसमें रवि शर्मा थोड़े कमजोर नजर आए हैं। कप्तानी संभालने के दौरान रोहित शर्मा 5 मैचों में केवल 89 रन ही बना पाए हैं। इसे देखते हुए पूर्व दिक्कत सुनील गावस्कर ने टिप्पणी की है।
हिटमैन के खिलाफ गेंदबाज हो रहे हैं कामयाब
भारतीय टीम की पारी की शुरुआत रोहित शर्मा और राहुल करते हुए नजर आ रहे हैं। लेकिन हिटमैन का बल्ला पावरप्ले में बिल्कुल शांत नजर आ रहा है। यहां अपने पारी को लंबी पारी खेलने में असफल नजर आए हैं। अपने विकेट को जल्द गंवा बैठते हैं। वर्तमान समय में टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है। जिसका मुकाबला 10 नवंबर को इंग्लैंड के खिलाफ होगा लेकिन चिंता की बात यह है कि रोहित शर्मा का फाॅर्म खराब चल रहा है उन्होंने पांच मैचों में 17 की औसत से सिर्फ 89 रन बनाए हैं।
पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने रोहित शर्मा पर बड़ी टिप्पणी कर दी हैं। उन्होंने कहा विरोधी टीम के गेंदबाज रोहित शर्मा के खिलाक सफल हो रहे हैं। सुनील गावस्कर ने कहा
“टूर्नामेंट में रोहित को अस्थायी होने और पारी की बड़ी शुरूआत करने से रोकने पर गेंदबाजों ने सफलता हासिल की है”।
रोहित शर्मा को सुनील गावस्कर ने दी बड़ी सलाह
सुनील गावस्कर ने आगे अपनी बातचीत में कहा कि
“लेकिन रोहित ने खुद को टीम के कप्तान के रूप में पहले छह ओवरों में धमाकेदार होने के लिए यह खाका तैयार किया है। उन्हें गेंद को इधर-उधर करते हुए नहीं देखा जा सकता है। वह हमेशा गेंद पर शॉट लगाते हैं, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई मैदानों पर उस पुल शॉट ने उन्हें मुश्किल में डाल दिया”।
रोहित शर्मा को सुनील गावस्कर ने पुल शॉट खेलने की सलाह दी। उन्होंने कहा
“हमने देखा कि दो साल पहले भी वह 40-50 रन बनाकर (टेस्ट में) पुल शॉट खेलकर दो बार आउट हुए थे। इससे वह फिर मुसीबत में पड़ गए हैं। टी20 प्रारूप में पहले छह ओवरों में रोहित को क्षेत्ररक्षक का ध्यान रखना होगा और पुल शॉट खेलना होगा।”