भारतीय क्रिकेट टीम के कोच राहुल द्रविड़ के रिपोर्ट कार्ड में एक और बुरी खबर आई है। आईसीसी t20 विश्व कप 2022 के सेमीफाइनल के अंदर भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा। जो काम विराट इतने सालों से अपनी कप्तानी के द्वारा नहीं कर सके, वही हाल आज रोहित का भी है- आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत पाना इन दोनों के ऊपर सर चढ़कर बोल रहा है। अब हालात यहां तक गिर चुकी है कि राहुल द्रविड़ की कुर्सी पर भी खतरा मंडरा रहा है। पर वहीं दूसरी तरफ भारतीय क्रिकेट बोर्ड उनको इंतजार करवाने के मूड में है।
भारतीय टीम को आईसीसी t20 विश्व कप 2022 के अंदर सेमीफाइनल मैच में हार के बाद स्टूडेंट से बाहर का रास्ता दिखाया गया। एडिलेड के ओवल मैदान के ऊपर गुरुवार को खेले गए सेमीफाइनल के अंदर इंग्लैंड ने भारत की टीम को 10 विकेट से मात दी। भारत की टीम ने 6 विकेट गंवाकर 168 रन का स्कोर बनाया। धाकड़ ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने 33 गेंदों के अंदर 63 रन और वहीं, दूसरी तरफ किंग विराट ने 40 गेंदों के अंदर 50 यानी कि अर्धशतक मारा। इंग्लैंड ने फिर बिना कोई विकेट गंवाकर 16 ओवर के अंदर अपने लक्ष्य को हासिल कर लिया। कप्तान जॉस बटलर ने 80 और वहीं दूसरी तरफ एलेक्स हेल्स ने 86 रन का स्कोर बनाया और दोनों ने ही अपनी पारी नाबाद खेली।
भारत के दिग्गज बल्लेबाजों में शुमार रहे राहुल द्रविड़ पर साल भर के अंदर ही बहुत सारे सवाल उठने शुरू हो गए। उन्होंने रवि शास्त्री के बाद आम पद को अपने नाम कर संभाला था। भारतीय क्रिकेट प्रेमियों को उनसे काफी उम्मीद है लेकिन आईसीसी t20 विश्व कप 2022 के अंदर मिली हार के बाद उन पर भी बहुत सारे सवालों का बारिश हो रहा है।