वर्ल्ड कप से पहले गिल ने बढ़ाई चिंता इन तीन खिलाड़ियों के लिए बने हैं काल

gill six

16 अक्टूबर से वर्ल्ड कप का आगाज होगा। टीम इंडिया की स्क्वाड 8 अक्टूबर को ही ऑस्ट्रेलिया रवाना हो चुकी है। लेकिन इस साल शुभमन गिल को प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिला है। लेकिन वर्तमान समय में इनका प्रदर्शन इतना लाजवाब साबित हो रहा है कि आने वाले समय में यह ओपनर बल्लेबाजों के लिए काल बन सकते हैं। तथा अपने बल्लेबाजी से चयनकर्ताओं को भी काफी हद तक प्रभावित किए है।

शानदार प्रदर्शन करते आ रहे हैं शुभमन गिल

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहला वनडे सीरीज शुभमन गिल के लिए 10वां वनडे मैच का। इन्होंने 10 मैचों में 71 की औसत के साथ 501 रन बनाए हैं। जिसमें इन्होंने एक शतक तथा दो अर्धशतक जड़े हैं। तथा आने वाले समय में शुभ्मन गिल शिखर धवन, रोहित शर्मा तथा लोकेश राहुल की स्थान पर प्रवेश कर सकते हैं।

इन खिलाड़ियों को पीछे छोड़ सकते हैं

अगर बल्लेबाजी की बात करें तो शुभ्मन गिल को शिखर धवन से कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ा है जहां इस साल शिखर धवन ने एक सलामी बल्लेबाज के रूप में 13 पारी में 542 रन बनाए हैं। वहीं कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल मौजूदा समय में टीम इंडिया के नियमत ओपनर बल्लेबाज हैं, जो भारतीय टीम के कप्तान और उपकप्तान भी हैं।

अगर शुभमन गिल को और भी ज्यादा मुकाबले खेलने का मौका मिलता तो वह और रिकॉर्ड को तोड़ने में पूरी तरह सक्षम हैं, लेकिन शानदार प्रदर्शन करने के बाद भी इस खिलाड़ी को न तो एशिया कप और ना ही टी-20 वर्ल्ड कप में मौका दिया गया।

दबाव से कोसों दूर हैं गिल

वर्तमान समय में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चल रहे वनडे सीरीज में टीम इंडिया के कोच वीवीएस लक्ष्मण ने यह खुद बताया है कि अगले साल विश्व कप के लिए स्क्वाड बनाने में चयनकर्ताओं को काफी मुश्किलें झेलने पड़ेंगी। आपको बता दें टीम इंडिया का पहला मुकाबला 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ आस्ट्रेलिया के मैदान पर खेला जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top