आईसीसी t20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड ने पाकिस्तान टीम को 5 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की और इसी के साथ साथ 2022 का वर्ल्ड कप खिताब अपने नाम कर लिया। इस मैच में इंग्लैंड के गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। जॉस बटलर की अगुवाई वाली इंग्लैंड टीम के बेन स्टोक्स और सैम कुरैन ने इंग्लैंड को यह ट्राफी दिलाने में अहम भूमिका निभाई। पाकिस्तान पर इस शानदार जीत के साथ ही इंग्लैंड ने एक रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। आइए जानते हैं उसके बारे में,
इंग्लैंड टीम ने बनाया यह रिकॉर्ड
आईसीसी t20 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को हराकर t20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम कर लिया और इसी के साथ साथ 1992 के वर्ल्ड कप के फाइनल में मिली हार का बदला ले लिया। इंग्लैंड में साल 2019 में यान मार्केट की कप्तानी में वनडे वर्ल्ड कप और सन 2022 में जॉस बटलर की कप्तानी में t20 वर्ल्ड कप अपने नाम कर लिया है। 3 साल के अंदर दो वर्ल्ड कप जीतने वाली इंग्लैंड पहली टीम बन गई है।
वेस्टइंडीज कि कर ली बराबरी
वर्ल्ड कप का खिताब सबसे ज्यादा बार जीतने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के नाम था। वेस्टइंडीज ने साल 2012 और 2016 में t20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था। लेकिन इंग्लैंड में इस रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। इंग्लैंड ने साल 2010 में ऑस्ट्रेलिया को हराकर तथा साल 2022 में पाकिस्तान को हराकर दो बार t20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम कर लिया।
पाकिस्तान टीम को चटाई धूल
इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया वहीं टांस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर केवल 137 रन ही बना सकी। पाकिस्तान द्वारा दिए गए 138 रनों के लक्ष्य को इंग्लैंड ने 10 स्ट्रोक के नाबाद बामणोर के पारी की बदौलत 5 विकेट से अपने नाम कर लिया। वहीं इस मैच में इंग्लैंड के युवा तेज गेंदबाज सैम कुरैन 3 विकेट लिए । सैम करन के शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द टूर्नामेंट और मैन ऑफ द मैच का अवार्ड मिला।