ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे T20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच कल खेला जाएगा .साल 2010 विजेता रही इंग्लैंड की टीम इस बार भी भारतीय टीम को हराकर फाइनल में पहुंच गयी है . इंग्लैंड की टीम भी दूसरी बार वर्ल्ड कप चैंपियन बनना चाहेगी. वही दूसरी ओर साल 2009 में यूनुस खान की कप्तानी में पाकिस्तान टीम भी वर्ल्ड कप चैंपियन का खिताब जीत चुका है. इस साल भी बाबर आजम की अगुवाई में पाकिस्तान टीम ने दूसरी बार अपने किस्मत के भरोसे फाइनल तक का सफर तय कर लिया है.
कल के मैच में बारिश आने की संभावना 100 प्रतिशत
ऑस्ट्रेलिया के मौसम विभाग के अनुसार मौसम विभाग का कहना है कि , कल के मैच में बारिश आने की संभावना 100 प्रतिशत है. बादल के गरज के साथ तेज बारिश पड़ने की संभावना काफी अधिक है. इसके अगले दिन भी दुर्भाग्य से मैच के लिये सोमवार को रखे गये ‘रिजर्व डे’ में भी बारिश की संभावना 95 प्रतिशत है जिसमें पांच से 10 मिलीमीटर बारिश हो सकती है.
दोनों टीम से एक रोचक मुकाबला देखने को मिल सकता है
ऑस्ट्रेलिया का मैच मेलबोर्न क्रिकेट ग्राउंड दुनिया का सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में से एक है यहाँ पर दर्शकों के बैठने की क्षमता 90000 के बराबर है. इस स्टेडियम में साल 1992 और साल 2015 में भी वर्ल्ड कप खेला जा चुका है . कोई भी कप्तान कल टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का निर्णय ले सकते क्योंकि इस पिच पर बाद में बल्लेबाजी करने वाले टीम का रिकॉर्ड काफी अच्छा रहा है. मेल बोर्न के पिच पर नई गेंद से तेज गेंदबाजों का सामना करना किसी भी बल्लेबाज के लिए मुश्किल भरा हो सकता है. यह पिच तेज गेंदबाजों के लिए मददगार साबित होती है . दोनों टीमों के तेज गेंदबाज को देखते हुए कल एक रोचक मुकाबला देखने को मिल सकता है
इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान मैच का शेड्यूल
इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान मैच का तारीख: 13 नवंबर 2022
इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान मैच का मैच शुरू होने का समय: 1:30 बजे दोपहर से
इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान मैच का स्थान: मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड
इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान मैच का रिजर्व डे: 14 नवंबर 2022
इंग्लैंड ( संभावित प्लेइंग इलेवन): जोस बटलर (विकेट कीपर और कप्तान), एलेक्स हेल्स, फिलिप साल्ट, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रुक, लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, सैम कुरेन, क्रिस जॉर्डन, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद
पाकिस्तान ( संभावित प्लेइंग इलेवन): मोहम्मद रिजवान (डब्ल्यू), बाबर आजम (सी), मोहम्मद नवाज, मोहम्मद हारिस, शान मसूद, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, हारिस रऊफ, शाहीन अफरीदी