ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में T20 वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल मैच आज खेला गया आज के फाइनल मैच में पाकिस्तान टीम की भिड़ंत इंग्लैंड क्रिकेट टीम के साथ देखा गया. इंग्लैंड की टीम ने पाकिस्तान टीम को 5 विकेट से हराकर याह ट्रॉफी अपने नाम दूसरी बारकर लिया है . मैच शुरू होने से पहले मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर क्लोजिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया. इस सेरेमनी में कई कलाकार द्वारा किया गीत संगीत में शानदार प्रदर्शन ने दर्शको को झूमने पर मजबूर कर दिया
भारतीय मूल की एक लड़की का गाना 90000 दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया
क्लोजिंग सेरेमनी में अपने कलाकारी का प्रदर्शन करने वाले में एक 13 साल की जानकी ईश्वर भी थी , जानकी ईश्वर भारतीय मूल की एक ऑस्ट्रेलियाई नागरिक है. जानकी ईश्वर ने अपने गाने से 90000 दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया . जानकी इस सेरेमनी में पीले रंग की ड्रेस में काफी खूबसूरत लग रही थी
15 साल पहले यह परिवार आस्ट्रेलिया में जाकर बस गया
जानकी ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में ऑस्ट्रेलियाई रॉ बैंड आइस हाउस के गाने पर प्रदर्शन किया था जानकी इश्वर ने “वी कैन गेट टूगेदर : गाने पर परफॉर्मेंस दिया जानकी के पिताजी का नाम अनूप दिवाकरण और माता का नाम दिव्या रविंद्रन है . इनका परिवार भारत के केरल के कोझिकोड जिले का रहने वाला था . 15 साल पहले यह परिवार आस्ट्रेलिया में जाकर बस गया
जानकी के माता-पिता क्रिकेट के बहुत बड़े शौकीन है .
जानकी के माता-पिता ने जब उनसे पहली बार गाना सुना था तब जानकी की उम्र 5 साल के करीब थी जानकी को हमेशा से शौक संगीत का रहा और वह गाने को ही अपना कैरियर बनाया . साल 2021 मेंऑस्ट्रेलिया के एक लाव रियलिटी शो में जानकी ने अपने गाने से सबका ध्यान खींचा था . उस वक्त भी उनकी उम्र बहुत कम थी . जानकी ने बताया कि उनके माता-पिता क्रिकेट के बहुत बड़े शौकीन है . T20 वर्ल्ड में उनकी इच्छा थी कि भारतीय टीम फाइनल मैच में पहुचे लेकिन टीम इंडिया सेमी फाइनल हारकर बाहर हो गई
View this post on Instagram