अगले महीने ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आईसीसी पुरुष टी-20 वर्ल्ड कप के लिए यूएई की टीम ने 15 सदस्यीय टीम का घोषणा कर दिया है। विश्व कप के लिए यूएई की घोषित 15 सदस्यीय टीम में सबसे अनुभवी खिलाड़ी रोहन मुस्तफा का नाम शामिल नहीं है। रोहन मुस्तफा का चयन ना होना टीम के ऐलान के बाद क्रिकेट फैन्स के लिए चर्चा का विषय बन गई है। अभी हाल ही में एशिया कप क्वालीफायर में मुस्तफा यूएई की टीम के तरफ से कुवैत के खिलाफ खेल रहे थे।
एशिया कप क्वालीफायर टूर्नामेंट में भी उन्हें सिर्फ कुवैत के विरुद्ध ही खेलने का मौका मिला था। यूएई ने पुरुष टी-20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम में लगभग उन्हीं खिलाड़ियों को टीम में स्थान दिया है, जो एशिया कप में टीम का भी सदस्य रहे थे . यूएई की टीम में कप्तान के अतिरिक्त पांच भारतीय मूल के खिलाड़ी हैं.
यूएई के कप्तान और उपकप्तान के अलावा भी कई अन्य खिलाड़ी भी भारतीय मूल के
इस साल की शुरूआत में अंडर 19 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन करने वाले 16 साल के अनकैप्ड ऑलराउंडर अयान खान को मौका मिला है। यूएई की घोषित 15 सदस्यीय टीम में कप्तान और उपकप्तान के अलावा भी कई अन्य खिलाड़ी भी भारतीय मूल के हैं। टी-20 वर्ल्ड कप के लिए यूएई की टीम की कप्तानी सीपी रिजवान ही करेंगे, जिन्हें एशिया कप क्वालीफायर मे अहमद रजा की जगह कप्तान बनाया गया था।
सीपी रिजवान भारतीय मूल के हैं और उनका जन्म केरल में हुआ था. वृत्य अरविंद टीम के उपकप्तान बनाये गए है । विष्णु सुकुमारन, आदित्य शेट्टी, संचित शर्मा,सुल्तान अहमद और फहद नवाज को रिजर्व के तौर पर चुना गया है। यूएई टी-20 वर्ल्ड कप में पहले राउंड में ग्रुप ए का हिस्सा है। जिसमें उसके अलावा श्रीलंका, नीदरलैंड औऱ नामिबिया की टीम शामिल है।
टी-20 विश्व कप के लिये यूएई की टीम:
सीपी रिजवान (कप्तान), वृतया अरविंद (उप कप्तान), चिराग सूरी, मुहम्मद वसीम, बासिल हमीद, आर्यन लाकड़ा, जवार फरीद, काशिफ दाउद, कार्तिक एम, अहमद रजा, जहूर खान, जुनैद सिद्दीकी, साबिर अली, अलीशान शराफू और आयान खान.
रिजर्व खिलाड़ी: सुल्तान अहमद, फहद नवाज. विष्णु सुकुमारन, आदित्या शेट्ठी और संचित शर्मा