दुबई इंटरनेशनल मैदान पर कल पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच फाइनल मैच खेला गया। यह मुकाबला काफी रोमांचक साबित हुआ। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला करते हैं। हालांकि इनका निर्णय इस बार गलत साबित होता है। श्रीलंका की टीम इस निर्णय को तोड़ दी है। और इसी के साथ एशिया कप पर अपना कब्जा जमा लेती हैं।
श्रीलंकाई शेरों ने पाकिस्तान को धूल चटाया
पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका टीम ने 170 रनों के लक्ष्य को पाकिस्तान के सामने रखते हैं। श्रीलंका टीम के बल्लेबाज भानुका राजपक्षे के 71 की आतिशबाजी पारी खेलते हैं। वानिंदु हसरंगा के 36 रनों का अहम योगदान देते हैं। जिसके बदौलत श्रीलंका 170 रनों के लक्ष्य को पाकिस्तान के सामने रखते हैं।
इसके बाद इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए पाकिस्तान के खिलाड़ी मैदान पर उतरते हैं। पाक की शुरुआत उतना अच्छा नहीं रहा। इनके टीम पावर प्ले में ही 2 विकेट गंवा चुकी थी। कप्तान बाबर आज़म 6 गेंद में 5 रन और फखर जमान पहली ही गेंद पर जीरो पर आउट हो गए। जिसके बाद इफ्तिखार अहमद ने 32 रन की पारी खेली और मोहम्मद नवाज 6 रन पर आउट हो गए। लेकिन मोहम्मद रिजवान ने लक्ष्य को आगे बढ़ाने का प्रयास करते हैं। इन्होंने ने 49 गेंद में 55 रन की पारी खेली। लेकिन इनके टीम श्रीलंका द्वारा बनाए गए लक्ष्य को प्राप्त नहीं कर पाते हैं। 20 ओवर्स में सभी विकेट गंवाकर 147 रन ही बना सकी और 23 रनों से मैच और ट्रॉफी दोनों हार गई।
हार के साथ ट्रोल हुआ पाकिस्तान
पाकिस्तान के बल्लेबाजी बेहद खराब साबित होती है। इन्होंने पावर प्ले में ही अपने दो विकेट को गवां बैठे थे। मोहम्मद रिजवान और इफ्तिखार अहमद क्रमशः 55 और 32 रनों की पारी खेलते हैं। हार के बाद पाकिस्तान टीम को सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा ट्रोल किया गया। फैंसो द्वारा ऐसा कमेंट किया गया है कि जिसे आप पढ़ कर हंसी से प्रफुल्लित हो जाएंगे।