अभी 1 जुलाई से इंग्लैड मे,भारत तथा इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज होने वाली है, वहीं भारत की टीम इंग्लैंड पहुंच चुकी है, शिरीष को शुरू होने से पहले इस समय टीम इंडिया लिस्टर काउंटी के खिलाफ प्रैक्टिस मैच खेल रही है, इस मैच में लिस्टर टीम में भी चार भारतीय खिलाड़ी को शामिल किया गया। ताकि सबो की अच्छी प्रैक्टिस हो सके। पहले प्रैक्टिस मैच के दौरान आज एक बेहद रोमांचक घटना देखने को मिला। लिस्टर की ओर से खेल रहे चेतेश्वर पुजारा को मोहम्मद शमी ने क्लीन बोल्ड कर दिया। 3 वोट करने के साथ है मोहम्मद शमी मस्ती मजाक का कोई भी मौका नहीं जाने दिया, जैसे ही चेतेश्वर पुजारा क्लीन बोल्ड हुए वह पवेलियन की तरफ लौटने लगे, तभी समय उनके कंधे पर कूदकर गले लगाकर विकेट का जश्न मनाने लगे।
दरअसल वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि लिस्टर के नौवें ओवर में यह घटना घटी। उस समय लिस्टर का स्कोर 1 विकेट पर 22 रन था तभी चेतेश्वर पुजारा खेल के लिए आए और सनी ने उनको चारों तरफ से आक्रमक फील्डिंग के द्वारा बांध दिया, जहां उन्होंने तीन फिल्डर स्लिप पर तैनात किए, परंतु स्लिप पर कैच करने के बजाय स्विंग गेंद पर पुजारा क्लीन बोल्ड हो गए,।
☝️ | 𝐏𝐮𝐣𝐚𝐫𝐚 𝐛 𝐒𝐡𝐚𝐦𝐢.
A second wicket for Shami. He dismisses his @BCCI teammate, as Pujara drags on.
Evison joins Kimber (28*).
🦊 LEI 34/2
𝐋𝐈𝐕𝐄 𝐒𝐓𝐑𝐄𝐀𝐌: https://t.co/APL4n65NFa 👈
🦊 #IndiaTourMatch | #LEIvIND | #TeamIndia pic.twitter.com/ANf2NfhUAy
— Leicestershire CCC 🏏 (@leicsccc) June 24, 2022
चेतेश्वर पुजारा के जाने के बाद सारी टीम से एक एक कर कर आउट होने लगी, वही चार विकेट के 71 रन के ही इसको पर गिर गए तभी टीम को संभालने के लिए भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत आए। जहां ऋषभ पंत ने हाफ सेंचुरी बनाकर टीम को संभाला। लिस्टर की तरफ से भारतीय टीम के जसप्रीत बुमराह , कृष्णा, ऋषभ पंत तथा चेतेश्वर पुजारा खेल रहे हैं।
वहीं अगर हम भारत की बात करें तो भारत की पहली पारी 246 रन 8 निकट होकर घोषित की गई। 2 दिन के पश्चात कप्तान रोहित शर्मा ने इसी स्कोर पर अपनी पारी घोषित करते हुए लिस्ट को बल्लेबाजी के लिए बुलाया,।इस मैच के दौरान भारत की ओर से केएस भरत ने सबसे ज्यादा 70 रन का योगदान दिया।
भूल नहीं पाएंगे पंत का यह छक्का
5️⃣0️⃣ for @RishabhPant17! 👏
A top edged sweep flies for 6️⃣ and helps Pant reach a 𝐦𝐚𝐠𝐧𝐢𝐟𝐢𝐜𝐞𝐧𝐭 half-century. 🧹
🦊 LEI 204/6
𝐋𝐈𝐕𝐄 𝐒𝐓𝐑𝐄𝐀𝐌: https://t.co/DdQrXej7HC👈
🦊 #IndiaTourMatch | #LEIvIND | #TeamIndia pic.twitter.com/MndQrfAm1n
— Leicestershire CCC 🏏 (@leicsccc) June 24, 2022