इन तीन खिलाड़ियों को जैसे तैसे रखा है टीम में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नहीं करेंगे अच्छा प्रदर्शन, तो टी20 वर्ल्ड कप से होंगे बाहर।

asia cup

कुछ दिनों पहले टीम इंडिया एशिया कप हार चुका है। ऐसे में टीम इंडिया के मैनेजमेंट यही चाहते हैं कि आगे से टीम की स्क्वाड मजबूत रहे। लगातार दो मैच हारने के कारण टीम इंडिया एशिया कप से बाहर हो गए थी। एशिया कप के दौरान टीम इंडिया के खास प्लेयर बीमार या चोटिल नजर आ रहे थे। लेकिन वर्तमान समय में एक सफल स्क्वाड बनाने में टीम इंडिया लगी हुई है। टी20 विश्व कप से पहले इंडिया को कुछ घरेलू मैच खेलने हैं। भारत को आस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 टी20 सीरीज खेलनी है। जो कि 20 सितंबर से शुरू होगी। इसके लिए भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा इस खिलाड़ी को अपने स्क्वाड में सम्मिलित कर सकते हैं।

रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ को वर्ल्ड कप के लिए भारत की स्क्वाड को सुदृढ़ बनाने में लगे हुए हैं। किस खिलाड़ी को जगह देना होगी और किसे नहीं, यह तय करना आसान नहीं होगा। लेकिन इस बीच ऐसे 3 खिलाड़ी हैं जिनका प्लेइंग इलेवन में होना तय माना जा रहा है।

1 :- ऋषभ पंत

इस लिस्ट में पहले नंबर पर ऋषभ पंत मौजूद हैं। ऋषभ पंत एक सफल बल्लेबाज है लेकिन क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में उतनी अच्छी पारी नहीं खेल पाते हैं। उन्होंने अब तक 58 टी20 मैच खेले है और 23.94 की औसत से केवल 934 रन बनाए है, जो कि एक फिनिशर के तौर पर बेहद खराब आंकडे है।

इसे कप 2022 में इनको अधिकतर मैचों में मौका दिया गया है लेकिन यह अपने आप को लोगों के सामने प्रदर्शित नहीं कर पाए है। तथा इसे के साथ इनको टी20 विश्व कप में भी मौका दिया गया है। इसी से पंत अपने आपको एक भाग्यशाली खिलाडी जरुर समझेंगे।

2 :- हर्षल पटेल

हर्षल पटेल टीम इंडिया के काफी सफल बल्लेबाज है। इन्होंने अपनी गेंदबाजी से कोच और टीम मैनेजमेंट को काफी प्रभावित किया है। वह अपनी स्लोअर डिलीवरी और यॉर्कर के लिए जाने जाते हैं। इसके अलावा डेथ ओवरों में हर्षल पटेल टीम के लिए काफी सफल गेंदबाज माने जाते हैं। क्योंकि इस स्थिति में यह विकेट निकालने में माहिर रहते हैं। हर्षल पटेल के इस काबिलियत को देख कर इनको टीम इंडिया की स्क्वाड में रखा जा सकता है।

3 :- रविचंद्र अश्विन

इस लिस्ट को दूसरे नंबर पर रविचंद्र अश्विन का नाम आता है। रविचंद्र अश्विन टीम इंडिया के एक सफल गेंदबाज है। अश्विन की गेंद कभी-कभी इस प्रकार फेकते है कि बल्लेबाज से चकमा खा जाता है। हालांकि रविचंद्रन अश्विन की जगह रवि बिश्नोई ने शानदार प्रदर्शन किया है लेकिन इनको टीम में जगह नहीं मिला है। अश्विन ने भारत के लिए 56 T20I मैच खेले हैं और इस प्रक्रिया में 66 विकेट लिए हैं। जो कि एक खास आंकडा नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top