लड़की के चक्कर में ख़त्म हो जायेगा कॅरियर, लगातार दो मैचों में हुए फ्लॉप, वर्ल्ड कप से बाहर हो सकता है धाकड़

खिलाड़ी के साथ हुआ दर्दनाक हादसा

इन दिनों भारतीय टीम आईसीसी T20 वर्ल्ड कप की तैयारी ऑस्ट्रेलिया में कर रही हैं। लेकिन भारतीय टीम के बल्लेबाज विकेटकीपर ऋषभ पंत प्लेइंग इलेवन में बने रहने की राह खुद खिलाड़ी के हाथों मुश्किल होती दिख रही है। गुरुवार के दिन भारतीय टीम बल्लेबाज ऋषभ पंत वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जल्दी विकेट गंवा बैठते हैं। पहले वॉर्म अप मुकाबले में इन्होंने सिर्फ 9 रन बनाकर पवेलियन लौट जाते हैं।

9 रनों पर नापे पवेलियन का रास्ता

भारत बनाम वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया वॉर्म अप मैच में टीम इंडिया के बल्लेबाज ऋषभ पंत जल्द आउट होकर पवेलियन लौट गए। 10 अक्टूबर को को वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले अभ्यास मैच में भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत 16 गेंद पर 9 रन बनाए थे। अब गुरुवार को वॉर्म अप मैच में भी ऋषभ पंत सस्ते में आउट हो गए। ऋषभ पंत ने 11 गेंद पर 9 रन बनाए जिसमें एक छक्का भी लगाया।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सिर्फ 27 रनों की पारी

साउथ अफ्रीका के खिलाफ T20 सीरीज में भी ऋषभ पंत का प्रदर्शन उतना खास नहीं रहा। इंदौर के मैदान पर उन्होंने सिर्फ 27 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। साथ ही अगर ऐसी साल हुए टी20 एशिया कप की बात करें तो अफगानिस्तान के खिलाफ नाबाद 20, श्रीलंका के खिलाफ 17 और पाकिस्तान के खिलाफ 14 रन बना सके थे।

बिल्कुल शांत नजर आ रहा है ऋषभ का बल्ला

पिछले कुछ मैचों में भारतीय टीम के खतरनाक विकेटकीपर दिनेश कार्तिक काफी शानदार फॉर्म में नजर आ रहा हैं। ऋषभ पंत ने अब तक 164 पारियों में 4328 रन अपने खाते में जोड़े हैं। जिसमें 2 शतक और 22 अर्धशतक शामिल है। वहीं इनकी स्ट्राइक रेट 145 की है। लेकिन पिछली 6 पारियों में ऋषभ पंत का बल्ला शांत था। पिछली 6 पारियों मे वो 30 के स्कोर तक भी नहीं पहुंचे हैं।

वर्तमान समय में ऋषभ पंत का बल्ला बिल्कुल शांत नजर आ रहा है, लेकिन क्या इनके द्वारा एक हाथ से लगाए गए छक्के को आप भी पसंद करते हैं। अगर हां तो कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top