बड़े दिनों के बाद ICC के ऊपर बरसे हार्दिक पांड्या, बोले ये बिलकुल सही है मगर खेलभावना को बनाये रखना होगा

hardik pandya

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑल राउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या नॉन स्ट्राइकर पर रन आउट के नए नियम पर अपने विचार प्रकट किए है। पाकिस्तान के खिलाफ मैच जीतने के बाद उन्होंने इस पर मामले मे प्रेस वार्ता मे खुल कर बात किया । वही हाल ही मे इंग्लैंड और भारतीय महिला क्रिकेट टीम के बीच मे हुए मैच मे आल राउंडर दीप्ति शर्मा के रन आउट को सही बताया है।

रन आउट के मामले पर अब कोई भी हंगाम नहीं होना चाहिए

ऑल राउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या के अनुसार नॉन स्ट्राइकर पर इस तरीके के रन आउट बिलकुल भी सही है। पाण्ड्या से पहले भी इस तरीके से रन आउट को कई पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी अपनी विचार रख चुके हैं। लेकिन टीम इंडिया के इस स्टार ऑल राउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने खुले तौर पर इसका समर्थन कर दिया है। हार्दिक पांड्या नेबताया कि “ हमें अब नॉन-स्ट्राइकर पर इस तरीके से रन आउट के मामले पर अब कोई भी हंगाम करना बंद कर देना चाहिए। क्रिकेट का नियम बिलकुल सही नियम है। मुझे इस नियम मे कोई समस्या नहीं दिख रहा है।

दीप्ति शर्मा ने चार्ली डीन को इस नियम के चलते रन आउट किया था

हार्दिक पांड्या ने आगे कहा कि “अगर मैं भी नॉन स्ट्राइक इंड पर अपनी क्रीज से बाहर पाया गया और कोई मुझे रन आउट कर दिया तो यह ठीक है। यह मेरी गलती है। क्रिकेट का नियम अपनी जगह है और खेल भावना अपनी जगह है। हमें अब इस मामले मे हंगामा बंद ही करना होगा। साफ तौर पर यह क्रिकेट का एक अच्छा नियम है। भारतीय महिला टीम की स्टार खिलाड़ी दीप्ति शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाड़ी चार्ली डीन को इस नियम के चलते रन आउट किया था।

टीम इंडिया ने टी20 विश्व कप 2022 के सुपर 12 पहले मैच में हार्दिक पांड्या ने पाकिस्तान के खिलाफ 40 रनों की उपयोगी पारी खेली थी। इससे पहले इस साल की शुरुआत मे आल राउंडर हार्दिक पांड्या गुजरात टाइटंस की क़प्तानी करते हुए आईपीएल का खिताब भी दिला चुके है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top