T20 वर्ल्ड कप का आरंभ कल यानी 16 अक्टूबर से आस्ट्रेलिया के धरती पर आरंभ होने जा रहा है। भारतीय क्रिकेट टीम अपने वर्ल्ड कप अभयान का का आगाज 23 अक्टूबर का पाकिस्तान के विरुद्ध मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में करेगी । कप्तान रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के विरुद्ध होने वाले इस महा मुकाबले से पहले टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन का लगभग ऐलान कर दिया है। आज एक प्रेस वार्ता के दौरान कप्तान रोहित शर्मा ने पाकिस्तान खिलाफ महा मुकाबले से पहले अपनी डैथ ओवर मे कमजोरी को लेकर बनाई गयी रणनीति का भी खुलासा किया है
मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार करेंगे पाकिस्तान के खिलाफ डेथ ओवर मे गेंदबाजी
भारतीय कप्तान ने पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच से पहले टीम इंडिया की डैथ ओवर मे गेंदबाजी को लेकर के चिंता भी जाहिर किया है। रोहित शर्मा ने बताया कि चोट लगने की वजह से जसप्रीत बुमराह के बाहर हो जाने पर मोहम्मद शमी भारतीय टीम की ओर से डेथ ओवर में गेंदबाजी करते हुए दिखाई देंगे। मोहम्मद शमी का साथ देने के लिए टीम के सीनियर तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार पर भी रोहित शर्मा ने एक बार फिर से भरोसा जताया है ।
“पाकिस्तान के विरुद्ध महामुकाबले से पहले भारत की प्लेइंग इलेवन है तैयार ” – रोहित शर्मा
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ महा मुकाबले की तैयारी को लेकर प्रेसवार्ता मे बताया की , ‘मैं क्रिकेट मैच के लिए अंतिम समय में लिए गए फैसलों पर विश्वास नहीं करता हूं. मैंने टीम के सभी खिलाड़ियों को पहले ही सूचित कर दिया है ताकि उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ महामुक़ाबले से पहले अपनी तैयारी करने का पर्याप्त समय मिल सके. 23 अक्टूबर को मेलबोर्न मे पाकिस्तान केविरुद्ध मैच के लिए मैच से पहले प्लेइंग इलेवन तैयार है । . मैंने प्लेइंग इलेवन के संभावित उन खिलाड़ियों को पहले ही मैच से पहले खुद को तैयार रहने को कहा भी है
पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच मे टीम इंडिया के संभावित प्लेइंग-11:
रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी
टी-20 वर्ल्डकप के लिए भारत का फुल स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी.
स्टैंडबाय खिलाड़ी :मोहम्मद सिराज, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, शार्दुल ठाकुर