टी20 विश्व कप 2022 में इंडिया और पाकिस्तान के बीच सुपर 12 राउंड में परसों यानी कि 23 अक्टूबर को मैच खेला जाना है। भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच को लेकर कर दुनिया भर के क्रिकेट फैंस हमेशा उत्साहित रहते हैं । इस बार के वर्ल्ड कप मेंरोहित शर्मा की कप्तानी में क्रिकेट फैंस को बहुत ज्यादा उम्मीद दिखाई दे रही है । इस महामुकाबले में टीम के अनुभवी खिलाड़ियों में से एक यह खिलाड़ी भारतीय टीम को मैच जिताने की क्षमता रखता है । इस खिलाड़ी के पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए हर मैच इस बात की गवाही खुद बयान करता है। अगर यह खिलाड़ी फॉर्म में हो तो दुनिया के किसी भी गेंदबाज की धज्जी उड़ाने में माहिर है। आइए एक नजर डालते हैं आखिर यह कौन है टीम इंडिया का खिलाड़ी
विराट ने कई मैच अकेले अपने दम पर जिताया है
टीम इंडिया के रन मशीन कहे जाने वाले विराट कोहली एक दशक से दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से गिने जाते हैं। इस धाकड़ खिलाड़ी ने कई मैच अपने दम पर टीम इंडिया को जिताया है । विराट जब अपने लय मे होते है तो किसी भी देश की गेंदबाजी को बखिया उधेड़ देते है विराट के बल्ले मे क्रिकेट के हर शॉट मौजूद है जिसे लगाकर वह इस बार वर्ल्ड कप टीम इंडिया को जीता भी सकते हैं। उनके शानदार फ़ॉर्म को देखते हुए टी20 वर्ल्ड कप में क्रिकेट फैंस बहुत ही ज्यादा उम्मीदें हैं।
पाकिस्तान के खिलाफ खूब जमकर चला है विराट का बल्ला
पाकिस्तान के खिलाफ तो विराट कोहली का बल्ला खूब जमकर चला है । विराट ने 9 टी20 मैचों में अब तक 406 रन पाकिस्तान के खिलाफ बना चुके हैं । इसमें पाकिस्तान के खिलाफ चार शानदार हाफ सेंचुरी भी शामिल है । विराट कोहली के बारे यह कह सकते है कि एक बार पिच पर सेट हो गए तो उन्हें उखाड़ पाना किसी भी खिलाड़ी के बस का नहीं होता है। विराट ने भारत के लिए अब तक 102 टेस्ट मैचों में 8074 रन, 262 वनडे मैचों में 12344 रन और 109 वनडे मैचों में 3712 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होने कुल 71 शतक भी लगाए हैं. सचिन तेंदुलकर के बाद सबसे क्रिकेट जगत मे ज्यादा शतक की लिस्ट में वह दूसरे नंबर पर हैं।