‘जीतना तो दूर, टीम इंडिया के सेमीफाइनल में पहुँचने के चांस भी नहीं.., वर्ल्ड कप जिताने वाला दिग्गज भारतीय खिलाड़ी ने दिया बड़ा बयान।

indian team funny moment

T20 2022 में टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ 23 अक्टूबर को खेलेगा। इस मैच का इंतजार फैंस काफी बेसब्री से कर रही है। इन दिनों भारतीय टीम आस्ट्रेलिया को वार्म अप मुकाबले में शिकस्त दी। लेकिन वही वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा।

इन सब को देखते हुए कपिल देव ने इस पर बड़ा बयान दिए। कपिल देव के मुताबिक टीम इंडिया सेमीफाइनल तक भी नहीं पहुंच सकती।

दरअसल लखनऊ में आयोजित एक इवेंट में 1983 विश्वकप के चैंपियन कपिल देव ने शिरकत की। इस इवेंट में पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव ने भारतीय टीम के टी20 वर्ल्ड कप में जीतने की संभावना पर खुलकर बात की। कपिले देव ने कहा कि ‘टी20 क्रिकेट में जो टीम आज मैच जीत रही है वो अगला मैच हार सकती है।

कपिल देव कहते हैं कि, “टीम इंडिया के आखिरी 4 में रहने की संभावना ही 30 फीसदी है। कपिल देव की कप्तानी में 1983 विश्वकप में टीम इंडिया ने वर्ल्ड चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया था। इकसे बाद धोनी की कप्तानी में विश्व कप जीता”।

टी20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया के संभावित प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, युजवेंद्र चहल, आर अश्विन, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार,

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top