भारतीय टीम मुख्य तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के बगैर T20 वर्ल्ड कप के लिए आस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो चुकी है .। टीम इंडिया के सबसे भरोसेमंद तेज गेंदबाज स्ट्रेस फैक्चर के चलते विश्व कप वर्ल्ड कप से बाहर हो चुके हैं। उनकी जगह किस खिलाड़ी को टीम में शामिल किया जाएगा अभी तक बीसीसीआई स्पष्ट नहीं कर पाया है । इस प्रकार से टीम इंडिया केवल 14 खिलाड़ियों के साथ ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हुई है।
“बुमराह के बिना टीम इंडिया T20 वर्ल्ड कप जीत सकती है”- अजय जडेजा
वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय टीम को बुमराह की कमी बहुत ज्यादा खलने वाली है। उनका विकल्प भारतीय टीम में बन पाना किसी भी खिलाड़ी के लिए बहुत मुश्किल कार्य है । बुमराह ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज में वापसी की थी लेकिन दो मैच खेल कर के वापस फिर से चोट के कारण टीम से बाहर हो गए है । बूमराह के बाहर होने के कारण भारत की टीम की मुश्किलें वर्ल्ड कप में बढ़ गई हैं । बुमराह के टीम में न शामिल होने के बावजूद भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी अजय जडेजा का कहना है कि बुमराह के बिना टीम इंडिया T20 वर्ल्ड कप जीत सकती है
अजय जडेजा ने पाकिस्तान के वर्ल्ड कप जीतने की कहानी बताई
आइए एक नजर डालते हैं किस प्रकार से इस दिग्गज खिलाड़ी के अनुसार बुमराह के ना होने पर भी कैसे भारतीय टीम वर्ल्ड कप विजेता बन सकती है । पूर्व भारतीय दिग्गज अजय जडेजा ने एक इंटरव्यू मे कहा कि “बुमराह की अनुपस्थिति में भारत अच्छा प्रदर्शन करते हुए भी नजर आई है। अजय जडेजा के अनुसार मेन इन ब्लू टीम को ज्यादा दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा।अजय जडेजा नेपाकिस्तान टीम का उदाहरण देते हुए कहा कि साल 1992 के पाकिस्तान के वर्ल्ड कप जीतने की कहानी बताई। जब उनका प्रमुख गेंदबाज बाहर हो गया था। लेकिन टीम ने वर्ल्ड कप की ट्रॉफी उठाई थी।
साल 1992 में ऑस्ट्रेलिया में ही खेला गया था वर्ल्ड कप
अजय जडेजा ने कहा कि “मैं उन्हें 30 साल पहले की एक कहानी दूंगा। 1992 में ऑस्ट्रेलिया में एक और वर्ल्ड कप हुआ था। जिस टीम ने वो वर्ल्ड कप जीता था, उसे भारत में बहुत से लोग पसंद नहीं करेंगे। जिस टीम ने वो वर्ल्ड कप जीता था, उसके साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ था। वकार यूनुस नाम का व्यक्ति उस दौर में उस प्रारूप या किसी भी प्रारूप में सबसे बेहतरीन गेंदबाज था।जसप्रीत बुमराह की तरह ही वह आक्रमणकारी गेंदबाज था। जसप्रीत बुमराह की तरह पीठ की चोट के कारण वह उस विश्व कप से ठीक पहले चूक गए थे, लेकिन दिन के अंत में, पाकिस्तान ने वह विश्व कप जीत लिया।”