23 अक्टूबर यानि की कल T20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड मैच खेल जाएगा । भारतीय क्रिकेट टीम इस समय अपने सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में चल रही है। टीम इंडिया के सबसे भरोसेमंद तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के बाहर होने से भारतीय टीम थोड़ी कमजोर जरूर हुई है । पाकिस्तान के खिलाफ कल कौन से तीन तेज गेंदबाजों को टीम में शामिल करना चाहिए इस प्रश्न का जवाब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी टॉम मूडी ने बताया है । ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ी टॉम मूडी ने बताया कि पाकिस्तान खिलाफ मैच में भारत को भुवनेश्वर कुमार अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी तीन गेंदबाजों के साथ मैदान में उतरना चाहिए।
मोहम्मद शमी से प्रभावित दिखे टॉम मूडी
मोहम्मद शमी से सबसे ज्यादा प्रभावित होते हुए टिम टॉम मूडी ने बताया कि ” कल होने वाले मैच मे मैं मोहम्मद शमी को टीम मे रखना चाहूंगा। मुझे लगता है कि इस बड़े टूर्नामेंट के लिए शामी के पास काफी ज्यादा अनुभव है. आस्ट्रेलिया के विरुद्ध उनके द्वारा फेके गए एकमात्र ओवर ने ही मैच को पूरी तरह से पलट कर रख दिया. मैं अनुभव को ही तरजीह देना चाहूंगा। इस गेंदबाज के अलावा भुवी और अर्शदीप टीम इंडिया की पहली पसंद के गेंदबाज होने चाहिए । ’
पाकिस्तान के खिलाफ मैच मे भारतीय टीम रहेगी हावी
भारत और पाकिस्तान के बीच हाई वोल्टेज मैच के बारे में अपने राय रखते हुए कहा, ‘मुझे लगता है कि दोनों टीमो के बीच काफी करीबी मुकाबला होगा। टीम इंडिया की बल्लेबाजी उसका मजबूत पक्ष है तो वहीं पाकिस्तान टीम का मजबूत पक्ष उनकी धारदार गेंदबाज है। उन्होंने आगे बताया कि ‘इस मैच मे यह देखना दिलचस्प होगा कि टीम इंडिया के बैटर पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों के खिलाफ पारी की शुरुआत में किस अंदाज से करते है। मुझे ऐसा लग रहा है कि इस रोमांचक मैच मे भारतीय टीम ही हावी रहेगा