आज इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच T20 वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल मुकाबला खेला जाता है। यह मुकाबला बेहद रोमांचक साबित हुआ। दोनों टीमों के खिलाड़ी एक-दूसरे पर टूट पड़ते हैं। यह मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न स्टेडियम से लाइव था। जहां पर इंग्लैंड टीम ने पाकिस्तान को 5 विकेट से मात देकर यह वर्ल्ड कप अपने नाम कर लिया।
इंग्लैंड के कप्तान जॉस बटलर टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय करते हैं। पाकिस्तान के शुरुआती बल्लेबाजों के खराब नजर आती है इन्होंने निर्धारित 20 ओवरों मे 137 रन बनाते है। पाकिस्तान टीम के तरफ से बाबर आजम 32 रनों की पारी खेलते हैं, वही मोहम्मद रिजवान 14 रनों की। वही शान मसूद 38 रनों की सर्वाधिक पारी खेलते हैं। ऑलराउंडर शादाब खान भी 14 गेंदों पर 20 रन ही बना सके।
इंग्लैंड हार जाती मुकाबला
पाकिस्तान द्वारा बनाए गए लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए इंग्लैंड टीम को भी काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। इंग्लैंड टीम के दोनों ओपनर बल्लेबाज लंबी पारी खेलने में असफल नजर आते हैं। अलेक्स हेल्स शाहीन अफरीदी के शिकार बन जाते हैं। वही जॉस बटलर 26 रनों की पारी खेलते हैं। हालांकि बेनस्टॉक धीमी बल्लेबाजी के चलते 49 गेंदों पर 52 रनों की जिताऊ पारी खेलते हैं। बेन स्टोक के इस पारी के साथ इंग्लैंड टीम T20 वर्ल्ड कप 2022 को 5 विकेट से अपने नाम कर लिया है।